Prayagraj News: करंट की चपेट में आए जवान की इलाज के दौरान मौत

हंडिया थाना क्षेत्र के धन्नी का पूरा गांव में शुक्रवार को बिजली का बोर्ड ठीक करते समय करंट की चपेट में आने से सेना का जवान गंभीर रूप से झुलस गया। उसे परिजनों ने इलाज के लिए आर्मी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। धन्नी का पूरा गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह (39) पुत्र राम बहादुर सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात थे। वह कुछ दिनों की छुट्टी लेकर गांव आए थे। शुक्रवार की दोपहर बोर्ड ठीक करने के दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। मौत की सूचना मिलते ही पत्नी पूजा बेसुध हो गई। मृतक के दो पुत्र जयदीप व नवदीप है। मां प्रमिला देवी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार दुमदुमा घाट पर किया। जहां सेवा के जवानों ने उन्हें सलामी दी। सेना में ड्यूटी पर जा रहा भाई घर लौटा प्रदीप कुमार सिंह का बड़ा भाई संदीप भी भारतीय सेना में है। वह छुट्टी बिता कर ड्यूटी पर जा रहा था। वह लखनऊ ही पहुंचा था कि परिजनों द्वारा छोटे भाई की मौत की सूचना दी गई। जिसके बाद वह घर लौट आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 28, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News: करंट की चपेट में आए जवान की इलाज के दौरान मौत #YoungManDiesDuringTreatmentForElectricShock #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar