Bahraich News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत

बहराइच। ग्राम पंचायत चिकनिया निवासी राधे (45) बृहस्पतिवार की रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घर पहुंचकर राधे ने पत्नी से शरीर में दर्द होने की बात कहकर दवा लाने को कहा। पत्नी जब तक दवा लेकर आती, उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गांव निवासी तीन लोगों पर जमीन का बैनामा करवाने और शराब पिलाकर पिटाई कर राधे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रुपईडीहा थाना के चिकनिया निवासी करन गुप्ता ने बताया कि उनके जीजा राधे को बृहस्पतिवार को गांव निवासी तीन लोग अपने साथ ले गए थे और उनकी जमीन का बैनामा करवा लिया। इसके बाद उन्हें शराब पिलाई और जमकर पीटा। रात में जीजा घर आए तो दर्द से कराह रहे थे। उन्होंने बहन से दर्द की दवा लाने के लिए कहा। बहन दवा लेने गई थी और जब वह दवा लेकर वापस लौटी तो उनकी मौत हो चुकी थी। करन ने आरोप लगाया कि जीजा को साथ ले जाने वालों की पिटाई से उनकी मौत हुई है। थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी दद्न सिंह ने बताया कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bahraich News: युवक की संदिग्ध हालात में मौत #YoungManDiesUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar