संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
सरूरपुर। थाना क्षेत्र के कस्बा करनावल निवासी 40 वर्षीय अमित जागिड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तबीयत खराब होने पर मंगलवार रात को परिजनों ने उसे सरधना अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। अमित मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। रात करीब 11 बजे उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। इसके बाद परिजनों ने उसे सरधना के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों से उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमित तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। मृतक अमित का बड़ा बेटा 12 व छोटी बेटी 10 वर्ष के हैं। पत्नी प्रिया, मां और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। अमित ने तीन दिन पहले ही कस्बा निवासी युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:49 IST
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत #YoungManDiesUnderSuspiciousCircumstances #SubahSamachar