Bihar: भोजपुर में दर्दनाक हादसा, शौच के लिए निकले युवक की पोखर में डूबने से मौत, मचा कोहराम
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत झौंवा गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां 18 वर्षीय युवक ऋषि कुमार उर्फ छोटा की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक गांव के स्वर्गीय हरेराम राम का पुत्र था। परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात ऋषि घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन देर तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह गांव के ही एक पोखर में ग्रामीणों ने शव देखा और पहचान करने पर वह ऋषि का निकला। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि 25 सितंबर की रात ऋषि घर से शौच के लिए निकला था और दोबारा नहीं लौटा। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह शव पोखर से बरामद हुआ। पढ़ें:देशभर में प्रसिद्ध है देवी बगलामुखी का सिद्धपीठ मंदिर, अष्टधातु की प्रतिमा के सामने स्थापित विशेष यंत्र उन्होंने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी भर जाने से पोखर और गड्ढों में गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल है। आशंका है कि ऋषि शौच के दौरान फिसलकर पोखर में गिर गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 12:54 IST
Bihar: भोजपुर में दर्दनाक हादसा, शौच के लिए निकले युवक की पोखर में डूबने से मौत, मचा कोहराम #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #SubahSamachar