Rajasthan: पंतग उड़ाते समय ट्रांसफार्मर पर गिरा युवक, गिरते ही निकली चिंगारी, हालत गंभीर
मकर संक्रांति पर प्रदेश भर में जमकर पंतगबाजी हुई। लोगों ने पतंग उड़ाकर खूब पेंच लड़ाए, लेकिन इस दौरान कई हादसे भी हुए। झुंझुनूं जिले के काजीवाड़ा मोहल्ले में मुस्लिम स्कूल के पास पतंग उड़ाते समय एक युवक छत से ट्रांसफार्मर पर गिर गया। गंभीर हालत में उसे बीडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। लोगों ने बताया कि घायल युवक नोमान मुस्लिम स्कूल की छत से पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान बैलेंस बिगड़ने से वह छत से नीचे ट्रांसफार्मर पर गिरा गया। नीचे गिरने ही चिंगारी निकलने लगी। लोगों ने डंडे के जरिए नोमान को ट्रांसफार्मर से नीचे गिराया और अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। स्थानीय पार्षद सलीम कबाड़ी ने बताया कि युवक जिस ट्रांसफार्मर पर गिरा था वह 11 हजार केवी का है। लोगों का आरोप है कि बिजली सप्लाई बंद करने के लिए उन्होंने फोन लगाए, लेकिन सप्लाई बंद नहीं की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 22:55 IST
Rajasthan: पंतग उड़ाते समय ट्रांसफार्मर पर गिरा युवक, गिरते ही निकली चिंगारी, हालत गंभीर #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #RajasthanLatestNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar