Karnal News: फंदे पर लटका मिला युवक

संवाद न्यूज एजेंसीइंद्री। शहर की मेहता मार्केट स्थित एक चिकन कार्नर में युवक का शव फंदे से लटका मिला। युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक नितेश बिहार का रहने वाला था। नितेश देर रात तक चिकन कॉर्नर में ही काम कर रहा था। सुबह उसका शव चिकन कॉर्नर के कमरे में मिली। नितेश करीब पांच दिन पहले चिकन कॉर्नर पर नौकरी पर लगा था। इंद्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि मोहन मुर्गे वाला चिकन कॉर्नर में बिहार निवासी नितेश का शव फंदे पर लटका मिला है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक ने घरेलू झगड़े के कारण आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 07:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnal News: फंदे पर लटका मिला युवक #YoungManFoundHanging #SubahSamachar