रायगढ़: पत्नी को लेकर उसके मायके गया था युवक, सांप के डसने से हुई मौत
सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपनी पत्नी को लेकर मायके गया था जहां बीती रात खाना खाकर वह सो रहा था इसी बीच यह घटना हो गई। पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रायगढ़ जिले में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक अपनी पत्नी को लेकर मायके गया था जहां बीती रात खाना खाकर वह सो रहा था इसी बीच यह घटना हो गई। पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोलेसरा एक युवक मनबोध तिग्गा अपनी पत्नी को शुक्रवार को उसके मायके ननसिया छोडने गया था। जहां रक्षाबंधन के अवसर पर शनिवार को वह वहीं रूक गया था। खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर में सो रहा था इस बीच रात में काल बनकर आये जहरीले सांप ने मनबोध तिग्गा को काट लिया। मृतक के रिश्तेदार विवेक उरांव ने बताया कि पहले किसी भी पता नही चला कि मनबोध को सांप ने काटा है। एकाएक तबियत बिगडने पर आनन-फानन में रात में ही मनबोध को जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि घर में उन्होंने एक जहरीले सांप को भी देखा था। बहरहाल सर्पदंश से युवक की मौत हो जाने के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव का पीएम कराने के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:45 IST
रायगढ़: पत्नी को लेकर उसके मायके गया था युवक, सांप के डसने से हुई मौत #CityStates #Raigarh #RaigarhNews #RaigarhTodayNews #RaigarhNewsToday #SubahSamachar