Korba : दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी, गांव में मचा कोहराम, घर का कमाने वाला एकलौता सदस्य था

कोरबा जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के उमरेली गांव में दो बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसकी पत्नी नहाने के लिए गई थी, तभी उसने यह कदम उठा लिया। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस को अवगत कराया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। अमरेली गांव के रहने वाले 30 वर्षीय संजय कुमार ने खुदकुशी कर ली। घटना का कारण अज्ञात दो बच्चों का पिता संजय जांजगीर-चांपा जिले के प्रकाश स्पंज आयरन लिमिटेड में कर्मचारी था। ड्यूटी से लौटने के कुछ देर के बाद उसने घर पर फांसी लगा ली। खबर होने पर वहां कोहराम मच गया। कुछ देर के बाद शव को कोरबा भिजवाया गया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। मृतक के पिता कार्तिक राम ने बताया कि घटना क्यों हुई, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। घर में किसी प्रकार की परेशानी नहीं थी। घर का कमाऊ एकलौताबेटा था कार्तिक राम ने ये भी बताया कि वो और उसकी पत्नी चांपा में रहते हैं। उसका बेटा बहू बच्चों के साथ उमरेली गांव में रहते हैं। एकलौता घर का कमाऊ बेटा था। उसका एक 3 साल लड़की और दूसरा एक साल का लड़का है। इस घटना के बाद परिवार पूरी टूट गया है। उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है। आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा कोरबा जिले में पिछले वर्ष भी आत्महत्या की घटनाओं का ग्राफ काफी चरम पर रहा। इससे पहले विश्व आत्महत्या उन्मूलन दिवस मनाने के साथ इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के बारे में विचार कर जरूरी प्रयास करने पर फोकस किया गया। उम्मीद जताई जा रही थी कि यह सब करने से आत्महत्या के बारे में सोचने वालों का ब्रेन वास हो सकेगा, लेकिन यह गलत साबित हुआ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Korba : दो बच्चों के पिता ने लगाई फांसी, गांव में मचा कोहराम, घर का कमाने वाला एकलौता सदस्य था #CityStates #Chhattisgarh #Korba #YoungManSuicide #SuicideNewsInKorba #YoungManHanged #YoungManHangedInUmreli #KorbaNews #KorbaCrime #KorbaPolice #SubahSamachar