Varanasi Flood: बाढ़ राहत शिविर में बिगड़ी युवक की तबीयत, जाम में 45 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस
वाराणसी जिले के सरैया स्थित आलिया गार्डेन में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर में शनिवार दोपहर युवक साबिर (27) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज बुखार होने के साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और शहरी सीएचसी चौकाघाट के लिए रेफर कर दिया। शिविर में 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया। सीएचसी जाते समय रास्ते में 45 मिनट तक एंबुलेंस फंसी रह गई। इस वजह से परिजन परेशान हो गए। सरैया में जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत शिविर बनाया गया है। यहां लोग परिवार के साथ रह रहे हें। इसी दौरान साबिर की तबीयत बिगड़ गई। डॉ. कमल द्विवेदी ने प्राथमिक उपचार किया और जांच में टाइफॉयड के लक्षण की संभावना जताते हुए चौकाघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया। इधर, साबिर के परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। मरीज को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस को जाम का सामना करना पड़ा। इसे भी पढ़ें;UP: बेकाबू एंबुलेंस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक व राहगीरों को मारी टक्कर, कई घायल; नाराज भीड़ ने की चालक की पिटाई शैलपुत्री रोड पर पानी भरे होने से एंबुलेंस को पुराने पुल- दनियालपुर होकर ले जाना पड़ा। इसी दौरान नक्खीघाट रेलवे क्रॉसिंग के पास एंबुलेंस करीब 45 मिनट तक जाम में फंसी रही। शिविर में तैनात लेखपाल राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार तक यहां 86 परिवारों के कुल 393 सदस्य शरण लिए हुए थे। बाढ़ प्रभावितों के लिए शिविर में भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 00:14 IST
Varanasi Flood: बाढ़ राहत शिविर में बिगड़ी युवक की तबीयत, जाम में 45 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस #CityStates #Varanasi #FloodInVaranasi #VaranasiNews #TrafficJam #SubahSamachar