Firozabad News: भाजपा की आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा आज

- चार पड़ाव के साथ होगा समापन, मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा की तैयारी संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष डॉ. सतीश दिवाकर, महापौर कामिनी राठौर एवं नगर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पर रन फॉर यूनिटी के तहत 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से कोटला रोड स्थित बालकृष्ण गुप्ता की बगीची से पदयात्रा निकाली जाएगी। नगर का भ्रमण करने के साथ अटल पार्क में समापन होगा। भाजपा नेताओं ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पद यात्रा बंबा चौराहा, कोटला रोड होते हुए कोटला चुंगी, रामलीला चौराहा, पुराना बडा डाकखाना चौराहा,मोहल्ला गंज होते हुए घंटाघर, बजरिया से होकर अग्रवाल धर्मशाला पर पहला पड़ाव होगा। यहां से शुरू होकर चंद्रवार गेट,रामनगर,श्याम नगर,मेहताब नगर होते हुए छोटेलाल स्कूल नगला बिश्नू पर रुकेगी और यहां से शुरू होकर संजय नगर,लेबर कालोनी, रेलवे ओवरब्रिज होकर स्टेशन रोड, करबला, देवनगर, भीमनगर एवं सुहागनगर चौराहा होते हुए अटल पार्क पर पहुंचकर समाप्त होगा। इस दौरान राधेश्याम यादव, रामनरेश कटरा, सुनील शर्मा,केशव सिंह फौजी, शैलेंद्र गुप्ता शालू, आकाश गुप्ता, डा.एसपी लहरी, अनुपम शर्मा, भाजयुमो महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: भाजपा की आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा आज #YoungManInjuredInACanterAccidentDies #SubahSamachar