Firozabad News: कैंटर की चपेट में आए घायल युवक की मौत
जसराना। सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक की बाइक में कैंटर ने टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल युवक ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड दिया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली। थाना जसराना के गांव नगला तुरसी निवासी सौरभ (30) पुत्र कमलेश सिंह गांव से सब्जी लेने कस्बा पाढ़म गया था। सब्जी लेकर लौटते समय पाढ़म तिराहे पर शिकोहाबाद की तरफ से आ रही कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने से सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने परिजन और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में उपचार के लिए लेकर गए। उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 17:55 IST
Firozabad News: कैंटर की चपेट में आए घायल युवक की मौत #YoungManInjuredInACanterAccidentDies #SubahSamachar
