Korba: युवक ने 25 फीट ऊपर से रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, गंभीर हालत में उसे ले जाया गया अस्पताल
कोरबा शहर के बीच पवन टॉकीज रेलवे फाटक के पास बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने लगभग 25 फीट ऊंचे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी। इस हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बुधवार की दोपहर को पवन टॉकीज रेलवे फाटक पर मालगाड़ी के आने से ठीक पहले, एक व्यक्ति ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ गया। कुछ ही पल बाद, उसने नीचे रेलवे ट्रैक की ओर छलांग लगा दी। आवाज सुनकर फाटक पर मौजूद लोग और आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही 112 और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 13:06 IST
Korba: युवक ने 25 फीट ऊपर से रेलवे ट्रैक पर लगाई छलांग, गंभीर हालत में उसे ले जाया गया अस्पताल #CityStates #Korba #CrimeNews #ChhattisgarhPolice #SubahSamachar
