पत्नी और सास का कत्ल: सुबह में मारा, दोपहर तक बच्चों का स्कूल से आने का इंतजार; बेटों संग करना चाहता था ये काम
नई दिल्ली के रोहिणी के केएन काटजू मार्ग इलाके में घरेलू झगड़े में एक युवक ने अपनी पत्नी प्रिया सहगल (34) सास कुसुम सिन्हा (65) को कैंची से गोदकर मार डाला। हत्या करने के बाद आरोपी अपने दोनों बेटों के साथ भाग गया। आरोपी की पहचान योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। जिला पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने बताया कि शनिवार करीब 3.50 बजे केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसकी मां और बहन की हत्या कर दी गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक कमरे में दो महिलाओं के शव लहूलुहान हालत में पड़े मिले।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 08:20 IST
पत्नी और सास का कत्ल: सुबह में मारा, दोपहर तक बच्चों का स्कूल से आने का इंतजार; बेटों संग करना चाहता था ये काम #CityStates #DelhiNcr #MurderInDelhi #DelhiDoubleMurder #WifeAndMotherInLaw #SubahSamachar