Mainpuri News: सब्जी बेचने गए युवक ने फोन पर पिता से कहा- मेरा अपहरण हो गया, पुलिस जांच में खुल गई पोल
मैनपुरी के करहल क्षेत्र के गांव नानमई निवासी एक युवक ने उधारी चुकाने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई। शाम को युवक भिंड क्षेत्र से ढूंढ निकाला गया। उसने सारी सच्चाई बता दी। एसपी का कहना है कि मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। करहल थाना क्षेत्र के गांव नानमई निवासी मुलायम सिंह का पुत्र अवनीश शाक्य सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार की सुबह किरथुआ मंडी जाते समय वह अचानक गायब हो गया था। पिता की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पहले ही संदिग्ध घटना मान रही थी पुलिस पिता के अनुसार अवनीश ने खुद फोन कर अपहरण की बात कही थी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच कर रही थी। इस बीच सर्विलांस और थाना पुलिस ने अपहृत बताए जा रहे युवक को भिंड क्षेत्र से ढूंढ निकाला। थाना लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी का राज खोला।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 16:44 IST
Mainpuri News: सब्जी बेचने गए युवक ने फोन पर पिता से कहा- मेरा अपहरण हो गया, पुलिस जांच में खुल गई पोल #CityStates #Agra #Mainpuri #Kidnapping #Crime #SubahSamachar