Bareilly News: सहकर्मी ने ब्लैकमेल कर युवती का किया यौन शोषण, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी
बरेली में युवती को प्रेमजाल में फंसाकर युवक ने यौन शोषण किया है। युवती का आरोप है कि युवक ने आत्महत्या कर उसके परिजनों को फंसाने की धमकी दी। इससे वह उसे ब्लैकमेल करता रहा। पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी रोहित और धमकाने के लिए उसके भाई के खिलाफ संबंधित आरोपों में मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक पीलीभीत जिले की रहने वाली युवती ने फरीदपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बरेली के एक कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। वहीं पर उसकी पहचान रोहित से हो गई। बाद में वह दोनों फरीदपुर की कंपनी में नौकरी करने लगे। रोहित फरीदपुर में कंपनी की तरफ से मिले कमरे में रह रहा था। वह वहीं उसके ऊपर वाले कमरे में रह रही थी। आरोपी ने कहा कि वह उसे प्यार करता है। उसे बातों में फंसा लिया। रोहित ने आत्महत्या करने की धमकी दी। साथ ही उसके भाई ने उसे और उसके परिवार को फंसाने की धमकी दी। इस बीच आरोपी युवक ने उसके साथ कई शारीरिक संबंध बना लिए। उसने उसके फोटो खींच लिए। उसने छात्रा व उसके घरवालों को फोन कर फोटो वायरल करने की धमकी दी। आरोपी ने तुड़वा दी थी शादी पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसकी शादी पहले भी तुड़वा चुका है। कुछ दिनों पहले उसने उसके ऊपर दबाव डालकर शादी कर ली थी, लेकिन वह उसके साथ रहना नहीं चाहती। अब वह बार-बार फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इधर, फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:40 IST
Bareilly News: सहकर्मी ने ब्लैकमेल कर युवती का किया यौन शोषण, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी #CityStates #Bareilly #MbaStudent #Police #Crime #ObscenePhotos #SubahSamachar