Prayagraj News : मां के साथ बकरी चराने गई चार साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक

घूरपुरथाना क्षेत्र के एक गांव में मां के साथ बकरी चराने गई मासूम के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के समय मां बकरी को हांकने के लिए दूर चली गई थी। लौटकर आई तो बच्ची गायब मिली। कुछ देर बाद रोने की आवाज सुनकर पहुंची तो युवक धमकी देते हुए भाग निकला।महिला ने थाने में इसकी शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। महिला गांव में बकरी चराने का काम करती है। बृहस्पतिवार को वह बकरी चराने जा रही थी।घर में छोटी बच्ची की देखरेख के लिए कोई नहीं था, तो उसको वह अपने साथ लेती गई। इसी बीच गांव का ही एक युवक आया और महिला से बातचीत करते हुए उसकी गोद से बच्ची को लेकर दुलारने लगा। इस बीच बकरियां चरते-चरते दूर चली गई थीं। महिला बेटी को युवक के पास छोड़कर बकरियों को हांकने के चली गई। कुछ देर बाद बकरियों को हांक कर लौटी तो युवक बच्ची के साथ गायब था। महिला जोर-जोर से चिल्लाती हुई बच्ची को खोजने लगी, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में कुछ दूर पर एक खेत में बच्ची के रोने की आवाज पर महिला खेत की तरफ गई तो आरोपी युवक बच्ची से हैवानियत कर रहा था। महिला को आता देख आरोपी किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। बच्ची की हालत नाज़ुक थी। महिला पीड़ित बच्ची को लेकर घूरपुर थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस से शिकायत किया। बच्ची को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी घूरपुर दिनेश सिंह ने कहा कि बच्ची से दुराचार से संबंधित जानकारी मिली है। पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj News : मां के साथ बकरी चराने गई चार साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, बच्ची की हालत नाजुक #CityStates #Prayagraj #CrimeNews #PrayagrajNewsToday #CrimeNewsToday #SubahSamachar