Prayagraj : दावत से घर लौट रहे युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, धारदार हथियार से किया गया वार

नवाबगंजथाना क्षेत्र के मोहरब गांव निवासी प्रतीक कुमार उर्फमोनू (22) पुत्र भीम सरोज की पीटकर हत्या कर दी गई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार भी किए गए। सुबह रक्तरंजित शव मिलने पर सनसनी फैल गई। घटना रात्रि करीब दो बजे की बताई जा रही है। उसका शव रेलवे फाटक आनापुर के पास पाया गया। प्रतीक कुमार उर्फ मोनू किसी बरात में गया था। रात में घर लौटते वक्त रास्ते में यह घटना हुई है। उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। मौके पर नवाबगंज थाना प्रभारी नीरज कुमार कुशवाहा मय फोर्स के पहुंचे। घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का परिजनों को भरोसा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : दावत से घर लौट रहे युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, धारदार हथियार से किया गया वार #CityStates #Prayagraj #PrayagrajMurderNews #NawabganjPrayagraj #PrayagrajPolice #SubahSamachar