'पूनम, मुझे बचा लो': मौत दिखी तो पत्नी से मांगा सहारा...खुद प्रेमिका के लिए उसे छोड़ गया था; ये थी अंतिम इच्छा

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा क्षेत्र के बरनवार गांव में पेट्रोल डालकर कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय (30) को जिंदा जलाने की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। उसकी मौत से परिजन सदमे में हैं, पत्नी पूनम ने पीड़ा बताते हुए कहा कि मरने से पहले रोहित उससे बचाने की गुहार लगाता रहा। शाम को जब उनका शरीर जल गया तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा पूनम, मुझे बचा लो और फिर बेसुध होकर गिर पड़े। लेकिन वह कुछ कर नहीं पाई। बिलखती हुई पूनम ने यह दर्द बयां किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 14:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




'पूनम, मुझे बचा लो': मौत दिखी तो पत्नी से मांगा सहारा...खुद प्रेमिका के लिए उसे छोड़ गया था; ये थी अंतिम इच्छा #CityStates #Siddharthnagar #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar