Agra News: युवक का देशी रायफल के साथ फोटो वायरल
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र में एक गांव के युवक का देसी रायफल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए निर्देश सोरोंजी कोतवाली प्रभारी को दिए। पुलिस युवक को चिन्ह्ति कर रिपोर्ट दर्ज उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।क्षेत्र के किरामई निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर देसी रायफल के साथ फोटो वायरल हो रहा था। पुलिस अधीक्षक ने वायरल फोटो के मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इस पर पुलिस ने उसे चिन्हित कर लिया। फोटो किरामई निवासी सुखवीर का था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिशें दे रही है। आरोपी घर से फरार है। कोतवाल प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि देसी रायफल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे युवक को चिन्हित कर लिया है। पुलिस की टीमें दबिशें दे रही हैं। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार जेल भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
Agra News: युवक का देशी रायफल के साथ फोटो वायरल # #KasganjNews #YoungMan'sPhotoWithDesiRifleGoesViral #SubahSamachar