पंजाब में गैंगवार: लुधियाना में युवक को गोलियां से भूना, कौशल चौधरी गैंग ने ली जिम्मेदारी, पोस्ट में लिखा...
पंजाब के लुधियाना में शनिवार देर रात को गैंगवार के चलते एक युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। रंजिश के चलते एक्टिवा सवार दो युवकों पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक की पहचान घाटी मोहल्ला निवासी कार्तिक बग्गन के तौर में हुई है। कार्तिक के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं, जबकि घायल की पहचान उसके साथी मोहन की पीठ पर एक गोली लगी है। उसका सीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस नेजांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर रात को कौशल चौधरी नाम के गैंगस्टर ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है और उसने इस हत्याकांड में कौन कौन शामिल है इसका भी खुलासा कर दिया है। मगर पुलिस ने जिम्मेदारी लेने वालों को छोड़ कर पूर्व कांग्रेसी नेता शुभम अरोड़ा उर्फ मोटा, उसके साथी गगन और टोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्तिक के पिता के बयान पर यह मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कार्तिक बग्गन के खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास और मारपीट के मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है। जेल से बाहर आने के बाद भी कार्तिक बग्गन की कुछ युवकों के साथ रंजिश चल रही थी और सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे को धमकियां दे रहे थे। कार्तिक को भी धमकियां मिल रही थी। शनिवार की रात को कार्तिक अपने दोस्त कार वाश करने वाले मोहन के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकला था। जब वह सुंदर नगर चौक पर पहुंचे तो बाइक सवार युवकों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ दोनों पर गोलियां चला दी। हमलावरों ने ज्यादा गोलियां कार्तिक पर ही चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देनेके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दोनों घायलों को राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां कार्तिक की मौत हो गई। कार्तिक बग्गन के खिलाफ पहले भी है मामले दर्ज कार्तिक बग्गन भी कोई क्राइम की दुनिया में नया नाम नहीं है, बल्कि उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है। बैजमिन रोड पर गोलीकांड और टिब्बा रोड इलाके में पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में नामजद रहा है। वह जेल जा चुका है और काफी समय तक जेल में रहा है। जेल में भी उसके कई गैंगस्टरों के संपर्क में आ गया था। जेल से बाहर आनेके बाद भी वह अपने विपक्षी गुटों को लगातार धमकियां देता था और धमकियां उसे मिलती भी थी। कौशल चौधरी गैंग ने डाली पोस्ट जो हमारे भाइयों से उल्टा चलेगा, वो भूल जाए दुनिया में है सत श्री अकाल मेरे सारे भाइयों को आज जो लुधियाना (बस्ती जोधेवाल) कार्तिक बग्गन का कत्ल हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल्ल मोहब्बत रंधावा, अमर खबे प्रभ दासवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह हमारे खास भाइयों के साथ रंजिश रखता था और फोन पर गालियां देता था। बाकी जो भी हमारे भाइयों के साथ उलटा चलेगा, वह भूल जाए कि दुनिया में है। उसका अंजाम मौत ही है। बाकी ओर भी जो हमारे ग्रुप या हमारे भाइयों के बारे किसी भी कंट्री में बैठकर गलत बोलेगा, उन्हें जल्दी ही रिजल्ट दिया जाएगा। वाहेगुरु जी मेहर करें। क्या कहते है पुलिस अधिकारी थाना दरेसी के एसएचओ सब इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने पिता के बयान पर मामला दर्ज किया है। उसके पिता ने कहा कि कार्तिक ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि अगर उसे कुछ होता है या फिर कोई नुकसान पहुंचाता है तो जिम्मेदार तीनों होंगे। हालांकि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले कौशल चौधरी गैंग के बारे में जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस कि इस कार्रवाई के बाद कई सवाल भी खड़े हो रहे है। पुलिस ने एक बयान के आधार पर तीनों युवकों पर मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन बताया यह जा रहा है कि शुभम मोटा और अन्य युवक कुछ समय से लड़ाई झगड़ों से दूर है। अब शुभम मोटा गैंग के सदस्यों में चर्चा है कि पुलिस इस मामले में गलत जांच कर मामला दर्ज कर रही है। जबकि इस हत्याकांड से शुभम का कुछ लेना देना नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:51 IST
पंजाब में गैंगवार: लुधियाना में युवक को गोलियां से भूना, कौशल चौधरी गैंग ने ली जिम्मेदारी, पोस्ट में लिखा... #Crime #Ludhiana #Chandigarh-punjab #Punjab #SubahSamachar