UP: एटीएम के अंदर युवक ने दिखाई ऐसी चालाकी, बैंक मैनजेर के छूटे पसीने; ग्राहकों के रुपये कर दिए गायब

आगरा के कमला नगर में केनरा बैंक के एटीएम में कैश निकलने वाली जगह पर प्लेट लगाकर संदिग्ध युवकों ने ग्राहकों की रकम निकाल ली। ग्राहकों के खाते से रकम कट गई लेकिन उन्हें रकम नहीं मिली। सीसीटीवी कैमरों से संदिग्धों के बारे में पता चलने पर प्रबंधक ने केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 09:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एटीएम के अंदर युवक ने दिखाई ऐसी चालाकी, बैंक मैनजेर के छूटे पसीने; ग्राहकों के रुपये कर दिए गायब #CityStates #Agra #UttarPradesh #Atm #CanaraBank #Customer #Rupees #AgraNews #UpNews #एटीएम #कैनराबैंक #ग्राहक #रुपये #SubahSamachar