UP: सहारनपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या... कहासुनी के बाद मारपीट और फिर मार डाला

यूपी के सहारनपुर में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार, बड़गांव के गांव शिमलाना में शनिवार रात मंटू (32) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से मौके से भाग गया। मृतक के परिजनों ने तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अवैध संबंधों के बिंदु पर भी जांच कर रही है। शनिवार रात सौरभ और मंटू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। सौरभ ने गुस्से में आकर मंटू के पेट में चाकू से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद सौरभ भाग गया। परिजन गंभीर हालत में मंटू को उपचार के लिए देवबंद किसी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रात में शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सहारनपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या... कहासुनी के बाद मारपीट और फिर मार डाला #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurMurderCase #MurderInSaharanpur #SubahSamachar