Agra News: सिरफिरे युवक ने युवती को टक्कर मारकर स्कूटी से गिराया, चेहरे पर फेंका टॉयलेट क्लीनर

आगरा के सदर इलाके में बुधवार को एक सिरफिरे ने दुस्साहसिक वारदात की। फोन पर बात नहीं करने से नाराज होकर उसने युवती को स्कूटी में टक्कर मारकर गिरा दिया। सरेराह अश्लीलता की कोशिश की और बोतल में लेकर आया तरल पदार्थ उस पर फेंक दिया। हेलमेट लगाए होने से युवती बच गई। पुलिस से युवती ने बताया कि युवक तेजाब से उसका चेहरा जलाना चाहता है। पुलिस का कहना है कि युवक ने टॉयलेट क्लीनर फेंका है, टीम आरोपी की तलाश कर रही है। सदर इलाके की युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में उसने बीकॉम किया था। तब उसके साथ इलाके के सौरभ शर्मा ने परीक्षा दी थी। बाद में वह फोन पर बातचीत करने लगा। कुछ दिनों से वह गलत बातें करना लगा। सौरभ के व्यवहार में परिवर्तन देख उसने दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया। इस पर सौरभ बौखला गया और उसका पीछा करने लगा। बुधवार को वह स्कूटी से जा रही थी। घटना के बाद दहशत में युवती आरोप है कि सौरभ स्कूटी से पीछा करते आया। रास्ते में टक्कर मारकर उसे स्कूटी से गिरा दिया। अश्लीलता की कोशिश की। विरोध करने पर उसके ऊपर तरल पदार्थ फेंक दिया। घबरा कर वह शोर मचाने लगी। युवती का कहना है कि आरोपी के पास तेजाब था। वह उसका चेहरा जलाना चाहता था। वह भागने लगी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद से वह दहशत में है और अपने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 09:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: सिरफिरे युवक ने युवती को टक्कर मारकर स्कूटी से गिराया, चेहरे पर फेंका टॉयलेट क्लीनर #CityStates #Agra #UttarPradesh #ToiletCleaner #AcidAttack #SubahSamachar