Chandauli: भांजे की मौत की खबर सुनकर जा रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, कोहरे के कारण हादसा

चंदौली के सहरोई गांव के समीप शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन न दिखने से एक युवक चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पटपरा निवासी युवक अपने भांजे की मौत की खबर सुनकर सकलडीहा के बट्टी गांव जाने के लिए निकला था। युवक की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। पटपरा गांव निवासी सुनील चौहान (36) का भांजा संकलडीहा के बट्टी गांव निवासी भरत चौहान की मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही शुक्रवार सुबह सुनील बट्टी जाने के लिए घर से निकला था। वह सहरोई गांव के समीप पटना पीडीडीयू रेल रूट को पार करने लगा। घना कोहरा होने की वजह से वह सामने से आती ट्रेन को नहीं देख सका। जब तक वह ट्रेन की आवाज सुनकर लाइन से हटता चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आस पास के लोगों ने घायल सुनील को ताराजीवनपुर स्थित निजी चिकित्सक के यहां ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही सुनील की मौत हो गई। पत्नी रीना देवी और दो पुत्रों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 20:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandauli: भांजे की मौत की खबर सुनकर जा रहा युवक ट्रेन की चपेट में आया, कोहरे के कारण हादसा #CityStates #Chandauli #UttarPradesh #ChandauliNews #ChandauliNewsInHindi #ChandauliHindiNews #SubahSamachar