Agra News: युवक के हाथ पैर बांधकर किया कुकर्म, पिलाया पेशाब और मार दी गोली

पटियाली। पांच दिन पूर्व घर लौट रहे युवक को उसके गांव के ही कुछ लोगों ने घेरकर रोक लिया। इस दौरान आरोपी उसके संग कुकर्म कर उसे पेशाब पिलाया और बाद में गोली मार दी। बाद में आरोपी युवक के हाथ पैर बांधकर फरार हो गए। बुधवार को इन गंभीर आरोपों के साथ घायल युवक की मां ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।वारदात का शिकार युवक सीटू (20) नरथर गांव का निवासी है। बताया गया कि सीटू रेलवे स्टेशन से अपने गांव लौट रहा था। इसबीच रास्ते में गांव के ही शिवम, भमर सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ सीटू को तमंचे के बल पर रोक लिया। साथ ही उसके हाथ पैर बांधकर जंगल में ले गए। आरोप है कि मनबढ़ों ने उसे बोतल से पेशाब पिलाया और कुकर्म किया। उसके बाद गोली मार दी और जेब के रुपये आदि छीन कर ले गए। वारदात के बाद सीटू के हाथ पैर बांधकर छोड़ गए। परिजन सीटू के घर न पहुंचने पर चिंतित हो गए। उसकी तलाश की तो सीटू खून से लथपथ मिला। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। परिवार के लोग चिकित्सालय लाए। जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। सीटू की मां रेखा देवी ने कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।पुलिस इन गंभीर आरोपों की जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल में दोनों ही पक्षों के बीच में पहले से चल रही रंजिश सामने आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: युवक के हाथ पैर बांधकर किया कुकर्म, पिलाया पेशाब और मार दी गोली # #KasganjNews #YoungManWasRapedByTyingHisHandsAndLegs #MadeHimDrinkUrineAndShotHim #SubahSamachar