Punjab: दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का विरोध... युवक की गोली मारकर हत्या, 14 पर केस, संस्कार से परिवार का इनकार
दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर हुए विवाद में समझौता न करने पर कुछ लोगों ने एक युवक की गर्दन में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। यह घटना एक होटल में उस समय हुई जब युवक अपने दोस्त के साथ खाना खाने गया था। मानसा की सदर बुढलाडा पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार हैं। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मृतक की पहचान गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक अपने दोस्त के साथ शहर के एक होटल में खाना खाने गया था। इस दौरान कुछ लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे और गुरसेवक सिंह को पिछले विवाद में समझौता करने के लिए कहने लगे। इस दौरान उन्होंने गुरसेवक सिंह की गर्दन में गोली मार दी और फरार हो गए। मृतक गुरसेवक सिंह के पिता बुध राम ने पुलिस को बताया कि कुछ व्यक्ति उसके बेटे के दोस्त की बहन को परेशान कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो 21 अगस्त को उक्त लोगों ने शहर में उसके बेटे गुरसेवक सिंह पर हमला कर दिया, उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया था। बुधवार 3 सितंबर को गुरसेवक सिंह अपने दोस्त के साथ शहर के एक होटल में खाना खाने गया था, तभी संगरूर निवासी योगेश उर्फ दद्दू और उसके अन्य साथी कार में होटल पर पहुंचे। योगेश ने कहा कि वह सुखबीर बाबा ठेकेदार से समझौता कर ले, लेकिन गुरसेवक सिंह ने मना कर दिया। इस दौरान योगेश उर्फ दद्दू ने दोनाली बंदूक से गुरसेवक सिंह की गर्दन में गोली मार दी और हमलावर वहां से फरार हो गए। घायल अवस्था में गुरसेवक सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता बुध राम ने बताया कि उसके बेटे की सुखबीर बाबा व अन्य व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या की है, जिसमें अन्य व्यक्तियों का भी हाथ है और साजिश है। उधर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभवावकों ने थाना सदर बुढलाडा समक्ष धरना लगाकर नारेबाजी की। पारिवारिक सदस्यों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह संस्कार नहीं करेंगे। डीएसपी सिकंदर सिंह ने बताया कि थाना सदर बुढलाडा पुलिस ने संगरूर वासी योगेश उर्फ दद्दू , संगरूर के मंगपुर वासी तुली, विशाल, किंदी, जसपाल बत्रा, संदीप सिंह, लड्डू सिंह, जोनी, नोनू, संजय, बुढलाडा वासी ठेकेदार सुखबीर बाबा ठेकेदार, गांव हसनपुर वासी बबला और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरसेवक सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मानसा भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:56 IST
Punjab: दोस्त की बहन से छेड़छाड़ का विरोध... युवक की गोली मारकर हत्या, 14 पर केस, संस्कार से परिवार का इनकार #Crime #Chandigarh-punjab #Murder #Punjab #SubahSamachar