UP: सूट-बूट पहनकर आए जिस युवक को सभी समझ रहे थे बराती, उसने दुल्हन के भाई संग किया ऐसा कांड...मच गया बवाल
आगरा में शादियों के सहालग आते ही चोरों का गैंग फिर सक्रिय हो गया है। ताजगंज थाना क्षेत्र में एक चोर सूट-बूट पहनकर आया। लोग उसे बराती समझ रहे थे। वो दुल्हन के भाई के इर्द-गिर्द काफी देर तक घूमता रहा। इसके बाद उसने मौका पाते ही दुल्हन के भाई के बैग पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी होते ही शोर मच गया। काफी तलाश के बाद भी उसके बारे में जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 09:38 IST
UP: सूट-बूट पहनकर आए जिस युवक को सभी समझ रहे थे बराती, उसने दुल्हन के भाई संग किया ऐसा कांड...मच गया बवाल #CityStates #Agra #UttarPradesh #Suit-boot #YoungMan #Wedding #Bride #Groom #WeddingProcession #Thief #Theft #AgraNews #UpNews #SubahSamachar