कुली कैंप अग्निकांड: मरने वाला युवक निकला जिंदा, रैन बसेरों में आग बुझाने के लिए बालू नहीं; बेघर अब भी बेसहारा

वसंत विहार के कुली कैंप स्थित रैन बसेरा में सोमवार तड़के लगी आग में दो लोगों की जान चली गई थी। इसमें एक के शव की अशोक ने अपने बेटे अर्जुन के रूप में शिनाख्त की जबकि स्थानीय लोगों ने दूसरा शव विकास नाम के युवक का बताया। पुलिस जांच में विकास के जीवित होने का पता चलने पर अब महेंद्र नाम के शख्स ने मृत युवक के शव को अपने भाई संतोष का बताया है। पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए उसका डीएनए सैंपल लिए है। इससे शव की पहचान हो सकेगी। पुलिस ने अर्जुन के पिता का सैंपल भी लिया है। मूलत: यूपी के महोबा के रहने वाले महेन्द्र ने बताया कि वह परिवार के साथ मुनिरका में किराये के मकान में रहता है और मजदूरी करता है। उनका भाई संतोष भी मजदूरी करता था और रोजाना सुबह मिलते थे लेकिन दो दिनों से उनकी मुलाकात नहीं हुई है। संतोष एक महीने से इसी रैन बसेरा में सो रहा था। उन्होंने बताया कि कल देर रात उन्हें कुली कैंप वालों से ही पता चला कि रैन बसेरा में आग लग गई है। संतोष अपने पास फोन भी नहीं रखते थे, लेकिन सुबह या शाम मिलते जरूर थे। काफी तलाशने के बाद भाई के नहीं मिलने पर उसे आशंका है कि मरने वाला उसका भाई संतोष है। पुलिस ने मंगलवार को अर्जुन के शव का दावा करने वाले उनके पिता अशोक और संतोष के भाई महेन्द्र का डीएनए सैंपल लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों शवों को अज्ञात मानकर पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 04:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कुली कैंप अग्निकांड: मरने वाला युवक निकला जिंदा, रैन बसेरों में आग बुझाने के लिए बालू नहीं; बेघर अब भी बेसहारा #CityStates #DelhiNcr #VasantVihar #CoolieCamp #NightBasera #SubahSamachar