Bareilly News: महादेव पुल पर मांझे की रगड़ से युवक का गला कटा, हालत गंभीर
बरेली। महादेव पुल पर मांझा की रगड़ से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का गला कट गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ। महादेव पुल पर पहले भी मांझा के कारण हादसे हो चुके हैं।किला थाने के मोहल्ला कटघर निवासी हर्ष गुप्ता (23) एक फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी हैं। उनके ममेरे भाई सुमित गुप्ता ने बताया कि हर्ष सोमवार शाम करीब चार बजे बाइक से कंपनी की एक कर्मचारी के साथ कचहरी जा रहे थे। महादेव पुल पर उनके गले में मांझा फंस गया। इससे उनका गला कट गया। बाइक गिरने के कारण पीछे बैठी कर्मचारी भी घायल हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने हर्ष को अस्पताल में भर्ती कराया। मांझा की रगड़ से हर्ष की हालत गंभीर बनी हुई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 02:36 IST
Bareilly News: महादेव पुल पर मांझे की रगड़ से युवक का गला कटा, हालत गंभीर #YoungMan'sThroatCutDueToRubbingOfManjhaOnMahadevBridge #ConditionCritical #SubahSamachar