Kaushambi : युवती ने लगाया देह व्यापार के लिए मजबूर का आरोप, छत से कूदकर भागी, मां-बेटी पर दर्ज कराया केस
करारी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को सहेली शादी कराने का झांसा देकर अपने साथ ले गई। इसके बाद उसे कमरे में बंधक बनाकर करीब एक साल तक देह व्यापार करने पर मजबूर किया गया। पीड़िता ने छत से कूदकर भागने का प्रयास किया तो उसे फिर पकड़कर बंधक बना लिया गया। आरोपी मां-बेटी ने युवती का लाखों रुपये के जेवरात व नगदी छीन लिए। डायल 112 पुलिस को सूचना के बाद पीड़िता आरोपित महिलाओं के चंगुल से आजाद हुई। रविवार की देर शाम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। करारी इलाके के एक गांव की 20 वर्षीय युवती ने बताया कि अमीनपुर संवरो गांव की अल्फिया पुत्री अस्लिम उसकी सहेली है। आरोप है कि 17 सितंबर 2024 को अल्फिया उसे शादी करवाने का झांसा देकर अपने साथ अपने घर ले गई। जहां पर वह और उसकी मां ने उसको बंधक बना लिया। इसके बाद उसे नशीली दवा खिलाकर जबरन देह व्यापार करवाने लगे। विरोध करने पर उसे शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:23 IST
Kaushambi : युवती ने लगाया देह व्यापार के लिए मजबूर का आरोप, छत से कूदकर भागी, मां-बेटी पर दर्ज कराया केस #CityStates #Kaushambi #KaushambiNews #CrimeNews #ProstitutionLegal #SubahSamachar
