युवती और विधायक हंसराज विवाद: पिता बोले- बेटी और मुझे किडनैप कर शिमला ले गए, डराया-धमकाया, तो बदला बयान

युवती और विधायक हंसराज के बीच के विवाद में अब नया मोड़ आ गया है। पीड़ित युवती के पिता ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले साल मुझे और मेरी बेटी को किडनैप कर शिमला ले गए और डरा धमकाकर ही बयान बदलवाया गया। बयान न बदलने पर विधायक और उसके गुंडों ने घर में आग लगा देने की भी धमकी दी। इससे खौफजदा होकर मेरी बेटी ने बयान बदला। पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी का पुराना फोन ले गए और उसे तोड़ दिया। जब बेटी ने नया फोन लिया तो विधायक उस पर मैसेज कर डराता-धमकता था और उसे बुलाता था। एक साल पहले तीसा न्यायालय में बेटी का बयान हुआ। पिता ने आरोप लगाया वहां से उसे और बेटी को विधायक के दो कार्यकर्ता और पीए किडनैप कर शिमला ले गए। उन्होंने बेटी का फोन ले लिया और मेरा फोन स्विच ऑफ करवा दिया। विधायक ने बेटी से कहा कि उसे दिल्ली और सेंटर से टिकट काटने को लेकर फोन आ रहे हैं। लिहाजा, उसने बयान न बदला तो उसके घर को आग लगा दी जाएगी। इसके बाद उन्हें लिखकर बयान दिया, जिसे मजबूरन बेटी ने लाइव आकर पढ़ा। इतना ही नहीं, उन्हें गाड़ी में बिठाकर चंबा कोर्ट ले जाया गया। बीच में उन्हें कहीं पर उतरने तक नहीं दिया गया। घर पर उनकी पत्नी अकेली थी। जिस पर बेटी ने चंबा कोर्ट में अपना बयान बदला। पीड़िता के पिता ने कहा कि एक साल तक वे सभी डर के साये में रहे। उसके बावजूद विधायक की पत्नी ने बेटी को फोन कहा कि पति के मंत्री बनते ही पहना नंबर तेरा आएगा। इसके बाद बेटी रोती-बिलखती रही। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनकी बेटी को न्याय दिलवाने की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




युवती और विधायक हंसराज विवाद: पिता बोले- बेटी और मुझे किडनैप कर शिमला ले गए, डराया-धमकाया, तो बदला बयान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Chamba #BjpMlaHansraj #HimachalPradeshPolitics #HansrajApology #IndianPoliticalControversy #BjpLeaderControversy #HimachalBjp #SubahSamachar