Rudraprayag News: कैलाश में दौड़ी आया भोला तेरा बाना... पर झूमे

रुद्रप्रयाग। क्रौंच पर्वत पर स्थित भगवान कार्तिकेय स्वामी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा एवं बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। मंगलवार रात 9 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक हुए इस अनुष्ठान में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान कैलाश में दौड़ी आया भोला तेरा बाना और शिव जी कैलाश रदिन जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। मंदिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा कि मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश भगवान कार्तिकेय से मिलने क्रौंच पर्वत आते हैं। इस कारण कार्तिक पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है और संतान-सुख की कामना करने वाले दंपति विशेष व्रत रखते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी ने मंदिर भवन निर्माण के लिए पांच लाख की सहायता देने की घोषणा की। जिला पंचायत सदस्य चोपता संपन्न नेगी और कंडारा वार्ड सदस्य अजयवीर भंडारी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 20 लाख की धनराशि देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उत्तम राज नेगी (उपाध्यक्ष मंदिर समिति), कर्नल डी.एस. बर्तवाल, प्रबंधक पूर्ण नेगी, सचिव बलराम नेगी, सुरजी देवी, वीरेंद्र सिंह राणा, योगी नेगी, आचार्य वासुदेव थपलियाल आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rudraprayag News: कैलाश में दौड़ी आया भोला तेरा बाना... पर झूमे #YourBholaCameRunningToKailash...AndHeDanced #SubahSamachar