Varanasi News : श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के दौरान नहीं जलेंगे आपके पांव, मंदिर प्रशासन ने लगवाया छाजन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे प्रत्येक श्रद्धालु का स्वागत करते हुए, मंदिर न्यास की टीम उनकी सहूलियत के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तेज धूप के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कतार में खड़े श्रद्धालुओं को सूरज की तीव्रता से बचाने के लिए मंदिर परिसर में छाजन की सुविधा सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह कदम उठाया गया है ताकि उनका श्रद्धाभाव बिना किसी परेशानी के शांतिपूर्वक पूरा हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 15:24 IST
Varanasi News : श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के दौरान नहीं जलेंगे आपके पांव, मंदिर प्रशासन ने लगवाया छाजन #CityStates #Varanasi #VaranasiUpdate #VaranasiNews #VaranasiAdministration #VaranasiPolice #UpNews #SubahSamachar