हर साल बढ़ते साइबर अपराध: ऐसे खुद जांच लें..आपकी मेल आईडी-नंबर हैकरों के रडार पर तो नहीं
तकनीक के युग में हर हाथ में मोबाइल है। ऐसे में सबसे पहले यह जान लें कि कहीं आपके मोबाइल में दर्ज आपकी ई-मेल आईडी व आपका मोबाइल नंबर साइबर हैकरों के निशाने पर तो नहीं। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, बल्कि खुद ही आप साइबर सुरक्षा संबंधी पोर्टल पर अपनी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर डालकर जांच सकते हैं। यह किसी से छिपा नहीं कि साइबर अपराध किस गति से बढ़ रहा है। भारत सरकार के साइबर आंकड़ों पर ध्यान दें तो 2021 में इस अपराध में साढ़े चार लाख शिकायतें देश में दर्ज हुईं, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 22 लाख पार कर गया। इसके पीछे सिर्फ दो ही कारण हैं। पहला डर व दूसरा लालच। हैकर आपको इन दो ही तरह से फंसाते हैं। इसके लिए वे आपके द्वारा खुद की जाने अंजाने हुई गलती से आपके डेटा से खेलते हैं। आपका डेटा खुद ही आपकी गलती से हैकरों तक पहुंचता है। आप कहीं भी किसी को भी बिना किसी जांच पड़ताल के अपनी ई-मेल आईडी व मोबाइल नंबर दे देते हैं। अब चूंकि आपकी मेल, नंबर से आपका आधार कार्ड व खाता तक जुड़ा है। इसलिए हैकरों को यह सब मिलने में आसानी होती है। डार्कवेब पर साइबर हैकर आपके डेटा की खरीद बिक्री करते हैं। फिर शुरू होता है, आपके साथ ठगी का खेल। साल दर साल बढ़ते साइबर अपराध 322 शिकायतें 2020 में दर्ज 400 शिकायतें 2021 में दर्ज 3000 शिकायतें 2022 में दर्ज 4200 शिकायतें 2023 में दर्ज 5600 शिकायतें 2024 में दर्ज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:40 IST
हर साल बढ़ते साइबर अपराध: ऐसे खुद जांच लें..आपकी मेल आईडी-नंबर हैकरों के रडार पर तो नहीं #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #CyberCrime #CyberThagi #MailId #PhoneNumber #AligarhNews #SubahSamachar