Mamata Conveys Condolences: 'आपकी मां, यानी हमारी मां', सीएम ममता ने पीएम मोदी को इन शब्दों में दी सांत्वना

दुख की घड़ी में एकजुट होना इंसानी व जज्बाती रिश्तों का परिचायक है। आज पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा के निधन के मौके पर देशभर के नेताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है। हालांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस अंदाज में पीएम मोदी के प्रति संवेदना प्रकट की है, वह उनकी संवेदनशीलता का परिचय देती है। ममता बनर्जी ने कहा, 'आज आपके लिए निजी तौर पर दुखद दिन है, लेकिन आपकी मां यानीहमारी मां।' पीएम मोदी बंगाल जाकर कोलकाता में वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन आज तड़के उनकी मां हीराबा का देहावसान हो गया। इस कारण वहवहां नहीं जा सके। हालांकि, पीएम मोदी ने मां को मुखाग्नि देने के कुछ ही समय बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोलकाता-जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ कर अपनी कार्यनिष्ठा व देश के प्रति समर्पण का अनूठा उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में वर्चुअल ढंग से शामिल हुए पीएम मोदी से ममता बनर्जी ने कहा, 'आदरणीय पीएम, आज आपके लिए व्यक्तिगत रूप से एक दुखद दिन है और यह आपके व्यक्तिगत जीवन की बड़ी क्षति है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह आपको शक्ति और आशीर्वाद दे, ताकिआप अपने कार्यों और गतिविधियों से अपनी मां को प्यार कर सकें। मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं, आज आपको पश्चिम बंगाल आना था, लेकिन मां हीराबा के निधन के कारण आप नहीं आ सके और वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम में शामिल हुए।' पीएम से किया आराम करने का आग्रह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपने कार्यक्रम में कटौती करने और आराम करने का भी अनुरोध किया, क्योंकि वहइस कार्यक्रम के लिए अपनी मां के अंतिम संस्कार के तत्काल बाद शामिल हुए थे।ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं आपके परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों को अपनी संवेदना और संदेश कैसे दूं, क्योंकि मां का कोई विकल्प नहीं है। पश्चिम बंगाल के लोगों की ओर से मुझे यह अवसर देने के लिए मैं आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। आपकी मां का मतलब हमारी मां भी है। मैं अपनी मां को भी याद करती हूं। भगवान आपको अपना काम जारी रखने की शक्ति दें।" पीएम मोदी की मां 100 वर्षीय हीराबा का अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आज सुबह लगभग 3:30 बजे निधन हो गया। बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री मोदीगांधीनगर में मां हीराबा केअंतिम संस्कार में शामिल हुए।सूचना मिलते ही पीएम मोदी गांधीनगर स्थित मां के घर पहुंचे और अंत्येष्टि में शामिल हुए। पीएम ने मां की अर्थी को दिया कंधा, नंगे पैर श्मशान गए गांधीनगर में पीएम मोदी को अपनी मां हीराबा के पैर छूते और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देखा गया। हीरबा की पार्थिव देह के सामने वहघुटनों के बल बैठे थे। पीएम ने मां की अंतिम यात्रा में अपने अन्य भाइयों के साथ अर्थी को कंधा दिया। वहनंगे पैर श्मशान तक गए और पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 15:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mamata Conveys Condolences: 'आपकी मां, यानी हमारी मां', सीएम ममता ने पीएम मोदी को इन शब्दों में दी सांत्वना #IndiaNews #National #MamataConveysCondolencesToPm #YourMotherMeansOurMother #MamataBanerjeeToPmModi #WestBengal #WestBengalCmMamataBanerjee #MamataBanerjeeExpressedHerCondolenceToModi #SubahSamachar