Networking: सिर्फ नेटवर्किंग काफी नहीं, आपका असली मूल्य आपके प्रदर्शन से झलकता है; न कि सिर्फ आपके संपर्कों से

Performance: अक्सर कहा जाता है कि कॅरिअर में आगे बढ़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप क्या जानते हैं, बल्कि यह मायने रखता है कि आप किसे जानते हैं और आपकी नेटवर्किंग कैसी है। लेकिन यह पूरी तरह सत्य नहीं। सच है कि अच्छे और प्रभावशाली लोगों से जुड़ना नए अवसर दिला सकता है। लेकिन सिर्फ संपर्कों पर निर्भर रहना सही नहीं है, क्योंकि असली सफलता आपकी योग्यता, मेहनत और काम के प्रति समर्पण पर भी निर्भर करती है। अगर आपके पास सही कौशल, अनुभव और योगदान की क्षमता नहीं है, तो सिर्फ जान-पहचान से फायदा नहीं होगा। इसलिए नेटवर्क जरूर बनाएं, लेकिन अपने कौशल और प्रदर्शन पर भी ध्यान दें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Networking: सिर्फ नेटवर्किंग काफी नहीं, आपका असली मूल्य आपके प्रदर्शन से झलकता है; न कि सिर्फ आपके संपर्कों से #Education #National #NetworkingHardWork #SubahSamachar