Pauri News: स्कूल व काॅलेज स्तर से ही नशे की लत के आदि हो रहे युवा
पौड़ी। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभावों व विभिन्न बीमारियों से भी रूबरू किया।राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल में आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. निशा चौहान ने युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन को लेकर चिंता जताई। प्राचार्य डॉ. केवी श्रीवास्तव ने नशे से होने वाले शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों से छात्र छात्राओं को रूबरू किया। मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. आशीष गोसाईं ने नशे के विभिन्न माध्यमों के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. श्वेता गोसाईं, डॉ. शोभा रावत, डॉ. नीति शर्मा, सुमित आदि शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 16:25 IST
Pauri News: स्कूल व काॅलेज स्तर से ही नशे की लत के आदि हो रहे युवा #YouthAreGettingAddictedToDrugsFromSchoolAndCollegeLevelItself #SubahSamachar