Varanasi: पूजा पंडाल में आने वाली युवतियों से कर रहा था छेड़खानी, एंटी रोमियो स्क्वॉड ने किया गिरफ्तार
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र की कांशीराम आवास कॉलोनी के समीप स्थापित सरस्वती मां के पूजा पंडाल में आने वाली युवतियों से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कमलेश कुमार बताया। वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय युवतियों और महिलाओं ने खासी नाराजगी जताई। सभी का कहना था कि पूजा पंडाल में इस तरह की करतूत करने वालों के साथ पुलिस को सख्ती से पेश आना चाहिए। इस संबंध में शिवपुर थाने के एंटी रोमियो स्क्वॉड प्रभारी धीरज सिंह ने बताया कि हमारे पास सूचना आई थी कि कांशीराम आवास कॉलोनी के समीप स्थापित देवी सरस्वती के पंडाल में एक युवक छेड़खानी कर रहा है। सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। घर पर पथराव और फायरिंग का आरोप लगाया शांतिपुरम कॉलोनी में रहने वाली अपने घर पर पथराव और दो राउंड फायरिंग करने की शिकायत लंका थाने में की है। आरती के अनुसार शुक्रवार की आधी रात उनके घर पर पथराव कर फायरिंग की गई। पथराव में उनके परिवार के दो लोग घायल हुए हैं। हमलावर बिहार के रहने वाले हैं। आरती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 22:56 IST
Varanasi: पूजा पंडाल में आने वाली युवतियों से कर रहा था छेड़खानी, एंटी रोमियो स्क्वॉड ने किया गिरफ्तार #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #VaranasiCrimeNews #SubahSamachar