Amritsar News: घर में ही कैमरा वाला ड्रोन बनाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार ड्रोन भी बरामद
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने घर में ही कैमरायुक्त ड्रोन तैयार करने वाले को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चार ड्रोन भी पुलिस को मिले हैं। मकबूलपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट 10, 11 और 12 के तहत केस दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। डीसीपी (गुप्तचर) मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अल्फा मॉल के पीछे स्थित राणा गार्डन निवासी दविंदर सिंह उर्फ बंटी अपने घर में अवैध रूप से कैमरायुक्त ड्रोन तैयार करता है। इसके बाद एएसआई सर्बजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने उसके घर पर दबिश दी तो अवैध तौर पर तैयार कैमरायुक्त चार ड्रोन और इससे जुड़ा कुछ अन्य सामान बरामद हुआ। मामले के जांच अधिकारी सर्बजीत सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी है कि पहले वह शादी समागमों में वीडियो तैयार करने वाले ड्रोन की मरम्मत का काम करता था। बाद में उसने उक्त ड्रोन शादी समागमों की वीडियोग्राफी तैयार करने के लिए तैयार कर लिए। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी क्योंकि बिना इजाजत के यह अपने घर में तैयार करता था तो उसके खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2022, 18:48 IST
Amritsar News: घर में ही कैमरा वाला ड्रोन बनाता था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार ड्रोन भी बरामद #Crime #Amritsar #Chandigarh #Punjab #PunjabNews #PunjabLatestNews #DroneCamera #AmritsarNews #AmritsarPolice #SubahSamachar