Agra News: मैनपुरी से चोरी का मोबाइलों बेचने आया युवक गिरफ्तार
कासगंज। मैनपुरी से चोरी की मोबाइलों को बेचने आए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की दो मोबाइलें बरामद होने पर पुलिस ने उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। सोमवार को पुलिस गांधी मूर्ति रेलवे रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति चोरी की मोबाइलों को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम आर्येंद्र निवासी डालूपुर थाना बनहाल मैनपुरी बताया। उसने बताया कि वह मोबाइल चोरी कर आसपास के जिलों में सस्ते दामों पर बेचता है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो मोबाइल बरामद की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीपी गिरि ने बताया चोरी के दो मोबाइल सहित एक आरोपी को जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 23:42 IST
Agra News: मैनपुरी से चोरी का मोबाइलों बेचने आया युवक गिरफ्तार # #KasganjNews #YouthArrestedForSellingStolenMobileFromMainpuri #SubahSamachar