Gurugram News: फोटो लेने के शक में युवक पर बीयर की बोतल से हमला
संवाद न्यूज एजेंसी गुरुग्राम। एमजी रोड पर 19 नवंबर को युवती ने फोटो लेने के शक में युवक पर बीयर की बोतल से हमला कर दिया। युवती ने साथी के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट की। परिजनों ने घायल को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया। युवक का कहना है कि डर की वजह से पहले पुलिस को शिकायत नहीं दी थी। पीड़ित रोहित की शिकायत पर डीएलएफ थाना पुलिस ने सोमवार को युवती और उसके साथी को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है। मूल रूप से राजस्थान के रोहित (21) ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के ओखला में झुग्गी झोपड़ी में रहता है। वह 19 नवंबर को अपनी पत्नी व बड़े भाई शिवम के साथ दोस्त अंकित के जन्मदिन पर पार्टी करने अगोरा बिल्डिंग में गए थे। पार्टी करके देर रात करीब तीन बजे जब वह घर जाने के लिए बिल्डिंग की बेसमेंट में पहुंचे। यहां परिवार के सभी लोग मिलकर सेल्फी ले रहे थे। बेसमेंट में पहले से ही अस्मिता नामक एक युवती व उसका साथी विवेक मौजूद थे। रोहित ने पुलिस को बताया कि अचानक ही अस्मिता ने उस पर यह कहते हुए उस पर हमला बोल दिया कि उसने उसकी फोटो ली है। जबकि उसने कोई फोटो नहीं ली थी। उसने अपना फोन भी उन्हें चेक करने को दिया। उसने युवती को काफी समझाना चाहा, मगर तभी युवती के साथ विवेक ने अचानक उसे पीछे से पकड़ लिया और अस्मिता ने हाथ में ली हुई बीयर की बोतल उसकी आंख पर दे मारी। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। पीड़ित के भाई शिवम ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। भाई ने दोस्त के साथ मिलकर घायल को एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 23, 2023, 16:43 IST
Gurugram News: फोटो लेने के शक में युवक पर बीयर की बोतल से हमला #YouthAttackedWithBeerBottleOnSuspicionOfTakingPhoto #SubahSamachar