Chhindwara News: अवैध हथियार तस्करी, स्कॉलरशिप के पैसे से खरीदी पिस्टल, खरीददार और तस्कर दोनों गिरफ्तार
देहात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने अवैध हथियार बेचने पहुंचे एक युवक और उससे पिस्टल सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में एक ऐसा भी है, जिसने अपनी स्कॉलरशिप की रकम से पिस्टल खरीदी थी। पुलिस ने अंकित झिनझोनकर (23), निवासी मऊ को रोहना बायपास से पकड़ा। वह 18 हजार रुपये में देशी पिस्टल बेचने की कोशिश कर रहा था। तलाशी में उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में अंकित ने बताया कि उसने पिस्टल अपनी स्कॉलरशिप के पैसे से खरीदी थी। हथियार उसे हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी (23), निवासी पंचशील कॉलोनी ने बेचा था। सतफ्तीश में पता चला कि हर्ष पहले से ही अवैध हथियार तस्करी में शामिल है। वह पिस्टल को खरगोन से आने वाले तस्कर से 15 हजार में खरीदकर आगे बेचता था। उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी गंभीर है। उस पर हत्या, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं। दो माह पहले वह नरसिंहपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। रिहाई के बाद भी वह हथियार तस्करी में सक्रिय रहा। पिछले महीने कोतवाली पुलिस ने भी उसके पास से पिस्टल बरामद की थी। ये भी पढ़ें-'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल जवान को किससे है जान का खतरा लगातार मिल रही धमकी, मामला दर्ज 19 नवंबर को देहात थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत को सूचना मिली कि रोहना बायपास पर एक युवक अवैध पिस्टल बेचने वाला है। टीम ने घेराबंदी कर अंकित को गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने हर्ष तिवारी को भी पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अंकित झिनझोनकर, पिता रामेश्वर, उम्र 23 वर्ष, निवासी मऊ, थाना मोहखेड़ हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी, पिता मनीष तिवारी, उम्र 23 वर्ष, निवासी पंचशील कॉलोनी, थाना कोतवाली
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 17:06 IST
Chhindwara News: अवैध हथियार तस्करी, स्कॉलरशिप के पैसे से खरीदी पिस्टल, खरीददार और तस्कर दोनों गिरफ्तार #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Chhindwara #IllegalWeapons #PistolSmuggling #ScholarshipMoney #AnkitJhinjhonkar #HarshTiwari #RuralPoliceAction #SubahSamachar
