Deoria News: छात्रा से मिलने राजस्थान से आया युवक, पुलिस ने पकड़ा

छात्रा से मिलने राजस्थान से आया युवक, पुलिस ने पकड़ा बरहज। स्थानीय सरयू नदी तट से शुक्रवार को पुलिस प्रेमी युगल को पकड़ा। उनसे थाने में पूछताछ की। पता चला कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों में प्रेम हो गया। उसके बाद छात्रा के बुलाने पर युवक उससे मिलने राजस्थान से आया था।नगर के एक वार्ड निवासी और 10वीं की छात्रा नदी के किनारे रेत पर एक युवक के साथ घूम रही थी। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होने पर महिला पुलिस दोनों को थाने लाई। पुलिस के अनुसार, युवक राजस्थान के भरतपुर का निवासी है। वह दो दिन पूर्व राजस्थान से बरहज के लिए चला था। लोगों के अनुसार, उसके पिता की सब्जी की दुकान है। युवक पेंटिंग का काम करता है। थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों के परिजनों को बुलाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: छात्रा से मिलने राजस्थान से आया युवक, पुलिस ने पकड़ा #YouthCameFromRajasthanToMeetGirlStudent #CaughtByPolice #SubahSamachar