UP: फर्जी कागज दिखाकर जिस मकान का सौदा किया तय, वो निकला किसी और का...इस तरह युवक से हो गई ठगी

आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के मकान बेचने के नाम पर महिला और युवक ने पांच लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित को पता चला कि मकान आरोपियों का नहीं है तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। पीड़ित मोहित अग्रवाल निवासी इंद्रापुरम शमसाबाद रोड ने पुलिस को बताया है कि सारिका पत्नी निर्मल कुमार निवासी मिशन कंपाउंड, घटिया आजम खां और मीनू निवासी रुई की मंडी ने स्वयं को एक मकान का मालिक बताते हुए फर्जी कागज दिखाए और सौदा तय किया। अग्रिम भुगतान के नाम पर उनसे दो लाख रुपये बैंक खाते में और तीन लाख रुपये नकद ले लिए। लेन-देन का उल्लेख एग्रीमेंट में भी दर्ज है। जब उन्होंने बैनामा के लिए दबाव बनाया तो आरोपी उनके घर पहुंचे और कुछ दस्तावेज देकर चले गए। उस समय मीनू के पास हथियार भी था और उसने पीड़ित की मां को धमकी दीं, जिससे परिवार भयभीत हो गया। बाद में दस्तावेजों की जांच कराने पर पता चला कि मकान आरोपियों का नहीं है। जब पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। फोन पर धमकियां देने लगे। इंस्पेक्टर जगदीशपुरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2026, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: फर्जी कागज दिखाकर जिस मकान का सौदा किया तय, वो निकला किसी और का...इस तरह युवक से हो गई ठगी #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraFraudCase #JagdishpuraPolice #FakePropertyDeal #HouseSellingScam #₹5LakhCheating #AgraCrimeNews #ThreatWithWeapon #FirRegistered #SubahSamachar