Hamirpur (Himachal) News: यूथ क्लब जंगल बना वॉलीबाल का विजेता
सुजानपुर (हमीरपुर)। श्रीराम धाम बगहेड़ा में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ-3 की वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अंजना ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में सुजानपुर विधानसभा की करीब 40 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में यूथ क्लब जंगल ने फाइनल मुकाबले में जाखू को 23-25, 25-21, 25-20, 25-18 से हराकर प्रथम पुरस्कार हासिल किया। द्वितीय पुरस्कार टीम जाखू और तृतीय पुरस्कार मझोग सुल्तानी ने जीते।समापन समारोह में मंडल महामंत्री जगन कटोच, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम राणा, महामंत्री ऐश्वर्या राठौर, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पंकज भटेरिया, ऐशले वर्मा, रमन धीमान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शुभम राणा ने बताया कि 23 जनवरी से खेल महाकुंभ की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सुजानपुर मैदान से किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2025, 19:18 IST
Hamirpur (Himachal) News: यूथ क्लब जंगल बना वॉलीबाल का विजेता #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamirpurHindiNews #SubahSamachar