Aligarh News: युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था बीमार

अलीगढ़ जनपद में अतरौली कोतवाली के गांवखेड़ा मझार के निकट मानसिक रूप से बीमार युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक अपनी बुआ के यहां इलाज के लिए आया था। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला बुलंदशहर के गांव बनवारीपुर आहार निवासी अमित कुमार उर्फ बिट्टू 35 वर्ष पुत्र राधारमण की बुआ गांव खेड़ा में रहती है। अमित दिल्ली में ब्लड बैंक में नौकरी करता था और वह मानसिक रूप से बीमार था। वह कई दिनों पहले बुआ के यहां आया था और यहां रहकर अपना इलाज करवा रहा था। शुक्रवार देर रात वह अचानक घर से गायब हो गया। शनिवार सुबह सूचना मिली कि मझार के पीछे पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। सूचना पर भीड़ जमा हो गई, पुलिस व गांव के लोग भी पहुंच गए। युवक की शिनाख्त अमित के रूप में हुई। इस घटना से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से था बीमार #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #YouthCommittedSuicide #HangingOnATree #SuicideInAtrauli #AligarhCrimeNews #SubahSamachar