Banda News: साढ़ू की बाइक से गिरकर युवक की मौत 15-07-08

नरैनी। थाना क्षेत्र में साढ़ू की बेटी की शादी के लिए देखकर घर लौट रहे युवक की रास्ते में बाइक से गिरकर मौत हो गई। हादसे की सूचना पर सीएचसी पहुंची मृतका की पत्नी शव देखते ही बेहोश हो गई। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव घर ले गए।बदौसा थाना क्षेत्र के खटेहटा निवासी मनोज (35) अपने साढ़ू चूड़ामणि निवासी दुबरिया जिला चित्रकूट के साथ शुक्रवार को बाइक से नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुड़ाकला के बरछा गांव गए थे। यहां साढ़ू की बेटी के लिए रिश्ता देखने आए थे। शनिवार को बरछा से लौटते समय नरैनी नगर पंचायत कार्यालय के सामने मनोज बेहोश होकर बाइक से गिर गया। चूड़ामणि ने राहगीरों की मदद से उसे ऑटो से सीएचसी लेकर पहुंचा। डॉ. दिनेश राजपूत ने मृत घोषित कर दिया। मनोज की चार बेटियां और एक बेटा है। वह खेती किसानी करता था। साढ़ू ने बताया मनोज सुबह से ही सीने में दर्द होने की बात कर रहा है। उसे घर पहुंचकर डॉक्टर को दिखाने की बात कही थी, लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। उधर, घटना की सूचना पर सीएचसी पहुंची मृतक की पत्नी अनीता शव देखते ही बेहोश हो गई। उसके चेहरे पर पानी के छींटे डालकर होश में लाया गया। गांव की महिलाओं ने किसी तरह से उसे संभाला। परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना शव घर ले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Accidant Dead Banda news



Banda News: साढ़ू की बाइक से गिरकर युवक की मौत 15-07-08 #Accidant #Dead #BandaNews #SubahSamachar