Jalandhar News: फिरोजपुर के जामा रखिया उताड़ में नशे से नौजवान की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी ममदोट (फिरोजपुर)। गांव जामा रखिया उताड़ में नशे के कारण एक नौजवान की मौत हो गई है। युवक का फरीदकोट के अस्पताल में इलाज चल रहा था। मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरमीत सिंह (26) लंबे समय से नशे का सेवन कर रहा था। नशे के सेवन करने से उसकी तबीयत काफी बिगड़ चुकी थी। उसका इलाज फरीदकोट के अस्पताल से करवाया जा रहा था लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। उसे अस्पताल से घर ले आए। बुधवार रात उसकी मौत हो गई। गुरमीत शादीशुदा था और उसका एक छोटा बच्चा है। परिजनों का कहना है कि गांव में सरेआम नशा बिक रहा है। पुलिस किसी के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। मालूम हो कि लक्खोके बहराम में एक महीना पहले नशे के सेवन से चार लोगों की मौत हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:03 IST
Jalandhar News: फिरोजपुर के जामा रखिया उताड़ में नशे से नौजवान की मौत #YouthDiesDueToIntoxicationInJamaRakhiyaUtadOfFirozpur #SubahSamachar
