Deoria News: वाहन की चपेट से युवक की मौत
वाहन की चपेट से युवक की मौतदेवरिया। देवरिया-कसया मार्ग पर डुमरी चौराहे के पास वाहन की चपेट से युवक की मौत हो गई। वह शाम को भाई के साथ बाइक से काम करके घर जा रहा था। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौतम चक मठिया गांव निवासी रोजादीन (40) पोलदारी करते थे। बृहस्पतिवार की शाम को वह भाई शाकिर अली के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इसी बीच डुमरी चौराहे के पास वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उनको डुमरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:49 IST
Deoria News: वाहन की चपेट से युवक की मौत #YouthDiesDueToVehicleAccident #SubahSamachar