Prayagraj News: इलाज के दौरान युवक की मौत, सड़क पर शव रख किया जाम
उतरांव थाना क्षेत्र के मंडौर गांव निवासी पवन कुमार विश्वकर्म (32) पुत्र राजा राम 24 सितंबर को लगभग नौ बजे रात स्कूटी से अपनी फर्नीचर की दुकान से गांव में दूध लेने गया था। वापस आते वक्त वह गांव के हनुमान मंदिर के पास स्कूटी लेकर अचेत अवस्था में पड़ा था। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे। परिजन उसे गंभीर हालत में लखनऊ ले गए। जहां 26 सितंबर को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उसका शव जब घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए जगतपुर से बलीपुर संपर्क मार्ग बाधित कर दिया। सूचना पर उतरांव पुलिस एवं एसीपी हंडिया मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह हत्या की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जिद पर अड़े थे।सूचना पर थानाध्यक्ष उतरावं प्रीतम कुमार तिवारी व एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए एफआईआर करने का आश्वासन दिया। मृतक के पिता राजाराम का आरोप है कि जमीन की रंजिश को लेकर बेटे को मारा गया है। पिता की तहरीर पर मंडौर गांव निवासी मो. इरफान, मो. जिशान, मो. इरफान, खलीकुन्निशा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। तब जाकर परिजनों ने मार्ग से शव को हटाया। मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। फर्नीचर का कार्य करता था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। उसकी पत्नी संजू देवी महिला मोर्चा भाजपा बहादुरपुर ब्लॉक की महामंत्री हैं। बेटे की मौत से मां मालती देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है इनसे पीड़ित परिवार का जमीन विवाद चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 02:38 IST
Prayagraj News: इलाज के दौरान युवक की मौत, सड़क पर शव रख किया जाम #YouthDiesDuringTreatment #BodyLeftOnRoadTrafficJam #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar